Uttarakhand Road Accident : रुड़की के गुरुकुल नारसन में रविवार रात दिल्ली की ओर से आ रही एक कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। इससे कार सवार चार लोग घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें, रविवार रात करीब 11 बजे दिल्ली की ओर से एक कार हरिद्वार की ओर जा रही थी। जैसे ही नारसन कस्बे के पास पहुंची तो डिवाइडर से जा टकरा गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। कार पलटने से हाईवे पर जाम लग गया। वहीं, कार में सवार चार लोग घायल हो गए। आसपास के राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही नारसन पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और कार को हाईवे से हटाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुल के नीचे मिला शव
रुड़की की सोलानी नदी के पुल के नीचे से एक अज्ञात शख्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही शख्स की पहचान का प्रयास भी किया गया।
एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को सोलानी नदी के पुल के नीचे अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि देखकर लगता है कि व्यक्ति को चाकुओं से गोद कर मारा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सूत्रों से पता चला है कि शख्स को दुर्गा चौक के आसपास देखा गया था। फिलहाल, मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।