Free Recharge Scam: साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए-नए तरीके इजात कर रहे हैं। भारत में लोकसभा चुनाव समाप्त हो गए हैं और चुनाव परिणाम भी आ गए हैं। तीसरी बार देश में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए एक और नया तरीका ढूंढ़ लिया है। इस बार स्कैमर ने लोगों को चूना लगाने के लिए पीएम मोदी और बीजेपी के नाम का सहारा लिया है। स्कैमर्स लोगों को पीएम मोदी और BJP के नाम से फ्री रिचार्ज वाला एक मैसेज भेज रहे हैं, जिसके साथ एक फर्जी लिंक दी गई है। इस फर्जी लिंक को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को सचेत किया है। उत्तराखंड पुलिस ने एक्स पर वेब सीरीज पंचायत-3 के एक सीन को लगाते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।
लोगों का यह मैसेज आ रहा है कि नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में BJP Party ने सभी भारतीय यूजर को 599 का तीन महीने का रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी नीचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें। कई लोग इस मैसेज के झांसे में आ रहे हैं और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक भी कर देते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना है। स्कैमर्स ऐसे ही लुभावने मैसेज करके यूजर्स की सारी जानकारी इकट्ठा कर लेते है।
उत्तराखंड पुलिस ने किया जागरुक
उत्तराखंड पुलिस ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि यदि आपको भी इस तरह के फ्री रिचार्ज या फिर फ्री गिफ्ट जैसे कोई भी मैसेज मिलते हैं, तो उन्हें ब्लॉक करें और तुरंत रिपोर्ट करें। अगर, आपने गलती से भी इस मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक किया तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। स्कैमर्स इस तरह के लिंक के जरिए आपके स्मार्टफोन में वायरस या मेलवेयर इंजेक्ट कर सकते हैं। ये मेलवेयर फोन से आपकी बैंकिंग डिटेल्स को चोरी कर सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। इस तरह के किसी भी मैसेज को आप भूलकर भी फॉरवर्ड न करें। उत्तराखंड पुलिस ने इन बातों को समझाने के लिए वेब सीरीज पंचायत-3 के एक सीन का उपयोग किया है। उन्होंने कहा तो भैया…ऐसे फ्री रिचार्ज वाले मैसेज के झांसे में न आएं, इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा अफने नजदीकी थानें पर दें।
T20 World Cup 2024 में 43 साल के इस खिलाड़ी के हो रहे चर्चे