शहर की सड़कों पर टैडी मास्क पहनकर गलत तरीके से बाइक चलाने और राह चलती लड़कियों पर कमेंट करने वाले यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार कर जुर्माना भी लगाया है।
मामला हरिद्वार के रुड़की का है जहां, पिछले कई दिनों से रुड़की की सड़कों पर एक यूट्यूबर की ओर से तरह-तरह की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा था। इतना ही नहीं कुछ वीडियो आपत्तिजनक भी हैं। जिसमें वह मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी कर रहा था। इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने बाइक नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने उसको सिविल लाइंस बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
आपकों बता दें कि आरोपी युवक का नाम अमन ख़ान है। वह अपने यूट्यूब चैनल पर पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए स्कूल से आती जाती छात्राओं के आसपास ही वीडियो बनाया करता था और पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी। वहीं लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए में पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी की जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक की पहचान करते आरोपी पर कार्रवाई की। वहीं पुलिस इस मामले में अन्य लड़कों को भी चिह्नित करने में जुट गई है।
बता दें रुड़की और आसपास के इलाकों में कई दिनों से ऐसे ही मास्क पहने युवक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य बाइक सवार युवकों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ऐसे युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर रील्स बनाने वाले युवक अगर गलत काम करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।