उत्तराखंड की धामी सरकार ने अगले छह साल में 20 लाख युवाओं को नौकरी देने की रूपरेखा तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी 20 लाख नौकरियों का मेगा प्लान विधानसभा को बताया।
उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सीएम धामी ने राज्य में नौकरियों के लिए बंपर भर्तियां किये जाने का ऐलान किया। सीएम धामी ने विधानसभा को बताया कि नौकरियों की ये आपार संभावनाएं, पर्यटन सेक्टर में आने वाली हैं। सीएम धामी के मुताबिक सरकार ने 2030 तक पर्यटन के क्षेत्र में 40 हजार करोड़ रूपए के निवेश का लक्ष्य रखा हुआ है। पर्यटन क्षेत्र में अगले छह साल में होने वाले 40 हजार करोड़ का निवेश 20 लाख नई नौकरियां लेकर आएगा।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण में पर्यटन सेक्टर के विकास को लेकर रोडमैप भी प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री के मुताबिक पिछले साल 50 लाख से ज्यादा लोग चारधाम व हेमकुंड यात्रा पर गए थे। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी बदलाव किया है। सड़कों और नेशनल हाईवेज की हालात में आमूलचूल सुधार किये गए और सैलानियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने पर्यटन के क्षेत्र में पैदा होने वाली 20 लाख में से 30 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल दिया। सरकार की कोशिश है कि राज्य में आने वाले पर्यटक दो या तीन दिन के लिए नहीं बल्कि ज्यादा दिनों के लिए आएं। सरकार अधिक से अधिक विदेशी पर्यटकों को उत्तराखंड तक लाने में जुटी हुई है। सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या में पांच फीसदी इजाफा करने का है। यही नहीं उत्तराखंड में धार्मिक के साथ साथ गैर धार्मिक पर्यटन के विकास पर भी जोर दिया जा रहा है।