हरिद्वार रेलवे स्टेशन कैंपस में एक 25 वर्षीय युवक की पत्थर से कूंचकर हत्या करने का शनिवार को खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जीआरी ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए सिरफिरे आरोपी को 48 घंटे के अंदर दबोचा लिया। एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपी यदि जल्द पकड़ में नहीं आता तो कई घटनाओं को अंजाम दे सकता था।
उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय आरोपी का नाम घनश्याम है। वह ग्राम तरोली कोतवाली छाता मथुरा का निवासी है। आरोपी साइको बताया जा रहा है। उसने पूछताछ में कबूला कि शराब के नशे में धुत युवक के मुंह से बदबू आ रही थी, इसलिए उसने उसे मार डाला। उसकी यह बात सुनकर पुलिस वाले भी सन्न रह गए। हालांकि, अभी युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
7 मार्च को रेलवे स्टेशन कैंपस में गेट नंबर तीन के पास एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। उसके सिर पर गहरा घाव था। इससे लग रहा था कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। हत्याकांड को अंजाम देने में किसी भारी भरकम वस्तु का इस्तेमाल किया गया है। एसपी जीआरपी सरिता डोबाल के निर्देश पर एसओ जीआरपी अनुज सिह की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी खंगाले। उसके बाद भी कोई पक्का सबूत नहीं मिला। पहनावे के आधार पर जीआरपी ने छानबीन की। इसके बाद टीम आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने बताया कि थाना स्तर पर टीमें गठित की गईं। SOG जीआरपी इंचार्ज की टीम को भी खुलासे के लिए लगाया गया। पुलिस के द्वारा ही वादी बनकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये। सभी टीमों ने घटना से सम्बन्धित जानकारी एकत्रित की। रेलवे स्टेशन, नगर कोतवाली क्षेत्र और पार्किंग क्षेत्र में लगे लगभग 200 से भी ज्यादा कैमरों का अवलोकन किया गया।
रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर लगे एक रोटेटिंग कैमरे में घटना का संज्ञान मिला। इसके बाद कैमरा स्पेशलिस्ट की मदद से फुटेज को क्लीन कर देखा गया इसमें एक शख्स सफेद कुर्ते, काली पेंट और सिर पर टोपी पहने हमला करता दिखाई दिया। मुखबिर की सूचना पर घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त कंकरीट पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया।