उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर तल्ला एवं माला के ग्रामीण पिछले काफी समय से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलनरत हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पार्क प्रशासन और प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं, बुधवार को एसडीएम और पार्क प्रशासन के लोग ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या को सुना। इसके बाद समस्याओं के शीघ्र हल करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
दरअसल, गंगा भोगपुर तल्ला एवं माला के ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि पार्क प्रशासन द्वारा उनके गांव के चारों ओर पार्क जोन घोषित किया गया है। इस कारण ग्रामीण स्वछंद वातावरण से अछूते हैं। यही नहीं रास्ते को पार्क में शामिल कर ग्रामीणों के आम रास्ते को भी बंद कर दिया गया, जबकि जंगली जानवरों द्वारा आए दिन उत्पात मचाया जा रहा है। लेकिन, पार्क प्रशासन लगातार ग्रामीणों की समस्या की अनदेखी कर रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव के चारों ओर सुरक्षा दीवार की भी मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं, पार्क प्रशासन और एसडीएम गंगा भोगपुर तल्ला एवं माला के आंदोलनरत ग्रामीणों के बीच पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।