टिहरी में श्रम कार्ड नवीनीकरण के लिए दूर दराज से आ रहे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि श्रम कार्ड नवीनीकरण को लेकर लोगों को लंबी कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 4 से 5 दिन होने के बावजूद कार्ड नहीं बन पा रहा है, जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बर्बादी हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा सही व्यवस्था नहीं की गई है। कहा कि कोई बीमार है तो भी यहां श्रम कार्ड नवीनीकरण के लिए यहां आया हुआ है। वहीं, कोई अपने बच्चों को छोड़कर आया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कार्ड नवीनीकरण की व्यवस्था ब्लॉक स्तर पर की जानी चाहिए थी। लोग दूर-दूर से यहां किसी तरह पहुंचे हैं। फिर भी कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। वहीं, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेन्द्र सिंह का कहना है कि ब्लॉक वाइज श्रमिकों के श्रम कार्ड नवीनीकरण की व्यवस्था नई टिहरी स्थित कार्यालय में बनाई गई है। लेकिन, भीड़ ज्यादा होने के कारण काम में देरी हो रही है और लोग छूट जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब न्याय पंचायत स्तर पर व्यवस्था की जाएगी।