Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने और भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ नहीं रहेगा और इसी तरह से बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने हिदायत दी है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका है, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। भूस्खलन वाले क्षेत्र में रहने वाले लोग सतर्क रहें।
केदारनाथ-गौरीकुंड मार्ग में 31 जुलाई को आई आपदा के दौरान लापता तीन लोगों के शव मिले हैं। गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में सर्च अभियान के दौरान गुरुवार शाम एनडीआरएफ ने मलबे से तीन लोगों के शव बरामद किए हैं।
31 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हजारों यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि देर शाम 3 शव बरामद हुए थे। शुक्रवार को शवों की शिनाख्त के लिए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Uttarakhand Weather Update: देहरादून समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी