Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदला है। धीरे-धीरे प्रदेश में अब ठंड दस्तक दे रही है। प्रदेश में सुबह और शाम मौसम में ठंडी महसूस की जा रही है।
आज दोपहर बाद प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मौसम बदल गया है। बदरीनाथ धाम में शाम को झमाझम बारिश हुई तो वहीं, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई है।
बारिश होने की वजह से बदरीनाथ धाम में ठंड महसूस की जा रही है। आज हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी भारी बर्फबारी के बीच शीतकाल के लिए बंद हो गए। हेमकुंड साहिब में करीब दो इंच तक बर्फ जम गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में पहाड़ों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी परेशान करेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है। जिसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक नमी कम होने लगी है। यही कारण है कि प्रदेश भर में कई जगहों पर इस बीच तापमान में वृद्धि भी देखी गई।
डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों को परेशान करेगी।
हालांकि, पर्वतीय इलाकों में दिन में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन शाम के समय हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी।
हल्द्वानी में नकली नोटों के साथ दो लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस