Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य जिलों में भी हल्की बारिश से तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त के आखिर तक तेज बारिश होने से पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है।
भारी बारिश की वजह से देहरादून के चंद्रबनी में बरसाती नदी का तटबंध टूट गया है। भारी बारिश के चलते यहां काफी नुकसान हुआ है। नदी का तटबंध टूटने के कारण बस्ती में जल भराव हो गया है और कई घरों में भी पानी घुस गया।
चमोली जनपद में बारिश आफत बनकर बरस रही है। शुक्रवार रात को भी जनपद में भारी बारिश होने से बदरीनाथ हाईवे आज दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया है।
उत्तराखंड में देहरादून सहित कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट