Uttarakhand Weather Update: बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भयंकर बारिश हो रही है। उत्तराखंड में मंगलवार को भी तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश भर में तेज बारिश होने के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मौसम में आ रहे बदलाव के चलते हल्की ठंड भी होने लगी है।
भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए बताया कि बहुत जरुरी हो तभी सफर करें, क्योंकि खराब मौसम में सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ज्यादा बारिश होने पर भूस्खलन और रास्ते बंद होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
यमुनोत्री धाम क्षेत्र में मलबा आने से रास्ता बंद
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही सोमवार को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। यमुनोत्री हाईवे ओजरी डाबरकोट में मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया, तो वहीं बोल्डर गिरने से और भी परेशानी बढ़ गई।
लगातार भारी बारिश के चलते यहां भूस्खलन से लेकर पत्थरों के गिरने का खतरा भी बढ़ गया, इसलिए यात्रियों को दोनों ओर से रोक दिया गया ताकि वे सुरक्षित रहें।
अगस्त में बैंक जाने से पहले पढ़ें ये खबर, जानें कब-कब रहेंगे बंद