Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। कुमाऊं मंडल में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों ने पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर सहित चमोली व पौड़ी जिले में भी भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश के बीच आठ जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे। कुमाऊं मंडल के सभी छह जिलों में पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। गढ़वाल में पौड़ी और रुद्रप्रयाग के स्कूलों में भी आज छुट्टी के आदेश दिए गए हैं। चमोली जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण आज 6 जुलाई 2024 को सभी राजकीय, निजी एवं अन्य प्रकार के विद्यालयों में भी अवकाश रहेगा।
उत्तराखंड में बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के कई जगहों पर भारी से भारी बारिश हो रही है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और हरिद्वार में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों ने निर्देश दिए हैं कि खुले स्थान पर जाने से बचें, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।
IND vs ZIM सीरीज में बनेगा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनेगी भारत
पहाड़ी राज्य में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुए हैं, जिससे बद्रीनाथ की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कें अवरूद्द हो गईं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि भूस्खलन ने 88 ग्रामीण मोटर योग्य सड़कों, दो सीमा सड़कों, एक राज्य राजमार्ग और बद्रीनाथ मंदिर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है।