Snowfall In Hemkund Sahib: उत्तराखंड में शनिवार शाम को मौसम ने करवट ली है। राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, तो वहीं हेमकुंड साहिब में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और यमुनोत्री धाम सहित आसपास हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। प्रदेश में बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। इन दिनों पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है।
हेमकुंड बारिश में जमकर हुई बर्फबारी
चमोली स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के बाद नजारा बदल गया है। हेमकुंड में मौसम सुहाना हो गया है। बर्फबारी के कारण हेमकुंड में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भी इस बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
Exit Poll Result 2024: एग्जिट पोल्स में एनडीए को बंपर बढ़त, फिर से बनेगी…
बारिश से लोगों को मिली राहत
हर दिन करीब 2000 से अधिक श्रद्धालु हेमुकंड साहिब दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले गए। वहीं 31 मई तक 18116 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं।
यमुनोत्री के साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। अपने ठंडे और हसीन मौसम के लिए मशहूर दून घाटी में आज हुई बारिश ने लोगों को राहत दी।