Uttarakhand Weather: उत्तराखंड इन दिनों भयंकर बारिश की चपेट में है। पर्वतीय क्षेत्रों तथा मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं।
आज हो सकती है झमाझम बारिश (Uttarakhand Weather)
मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा आज उत्तराखंड में जमकर बारिश हो सकती है, इसलिए सभी से अपील की जाती है कि बारिश के दौरान आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें। बारिश के दौरान कई जगहों पर भूस्खलन व चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हुई है, इसको लेकर भी मौसम विभाग लोगों को अलर्ट कर रहा है।
श्रद्धालुओं से यात्रा न करने की अपील
मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए कल प्रशासन ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से विशेष सतर्कता बरतने को कहा था। साथ ही अत्यधिक बारिश में यात्रा न करने की अपील की थी। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों से स्थानीय प्रशासन से मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की थी।
बारिश में हो रहा जलभराव (Uttarakhand Weather)
देहरादून नगर निगम वार्डों में नालियों की सफाई नहीं कर सका है। भारी बारिश (Uttarakhand Weather) होने पर बरसात का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस रहा है। थोड़ी सी बारिश में गलियां पानी से लबालब हो जा रही हैं। लोगों ने डीएम को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान करने की अपील की है।
डेंगू से निपटने के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश, डेंगू वार्ड स्थापित