उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द से कार्य पूरा करने करने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि काम पूरा होने पर विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाह अफसरों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।
खेल मंत्री रेखा आर्य बुधवार को हल्द्वानी पहुंचीं। उन्होंने बैंडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, स्विमिंग पूल सहित विभिन्न गेम्स के बन रहे स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के रखरखाव का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही जल्द से जल्द खेलों को शुरू करने के लिए विभागीय अधिकारियों से कहा। इस दौरान टेबल टेनिस कोर्ट की जर्जर हालत को देखकर मंत्री नाराज हो गईं। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही टेनिस कोर्ट को सही करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
खेल मंत्री ने कहा कि काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर कही गड़बड़ी मिली तो इसकी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। इसलिए, काम को समय से और ईमानदारी से कराया जाए। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विभाग क्रिकेट स्टेडियम में जल्द से जल्द क्रिकेट कराने के लिए गंभीर है। इसके लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा कर जल्द इसकी शुरुआत कराई जाए।