झारखंड से उत्तराखंड कैंटर से लाई जा रही मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप को एसटीएफ ने शुक्रवार को किच्छा के पुलभट्टा क्षेत्र से बरामद किया। इस मादक पदार्थ की कीमत एक करोड़ रुपये के आसपास है। एसटीएफ ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। होली के त्योहार के चलते इस मादक पदार्थ को रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर आदि क्षेत्रों में बेचा जाना था।
एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर पुलभट्टा क्षेत्र में एक कैंटर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसमें साढ़े पांच किलो अफीम और तीन क्विंटल डोडा मिला। यह कैंटर झारखंड की राजधानी रांची से आ रहा था। मादक पदार्थ रद्दी के बीच में छिपाकर लाया जा रहा था। एसटीएफ ने इस मामले में दो आरोपियों बलाका सिंह और लवजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि होली और चुनाव के चलते दोनों आरोपी इस स्मैक को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने की जुगत में थे। लेकिन, उससे पहले ही एसटीएफ ने उन्हें पकड़ लिया।