Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। बूथों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, उसमें पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल-उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और हरिद्वार सीट शामिल है। आइए जानते हैं पल-पल का अपडेट्स…
बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी वोट डालने उत्तराखंड पहुंचे। बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला ने सुबह कोटद्वार में मतदान किया। मतदान के बाद उर्वशी रौतेला वापस मुंबई के लिए रवाना हो गईं। इस मौके पर उर्वशी रौतेला ने सभी से वोट करने की अपील की थी। वहीं, उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विकासनगर में एक हाइटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें खुद नोडल अधिकारी मतदान प्रक्रिया की निगरानी की कर रहे हैं।
मुख्य सचिव ने डाला वोट
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मतदान केंद्र स्कॉलर होम स्कूल जूनियर साइड, राजपुर, देहरादून पहुंचकर अपना वोट डाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभायें।
महंत रविंद्र पुरी ने हरिद्वार में किया मतदान
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने हरिद्वार में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में सरकार बनाने के लिए मतदान जरूरी है।
चमोली के देवराडा व बलाण गांव में नहीं हुआ मतदान
चमोली के देवराडा और बलाण गांव में मतदान नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने की वजह से चुनाव का बहिष्कार किया है।
डीजीपी अभिनव कुमार ने किया मतदान
डीजीपी अभिनव कुमार ने देहरादून के किशनपुर स्थित लाइफ सेंटर स्कूल के बूथ नंबर 54 पर अपना वोट डाला।
टिहरी के नगर पंचायत लंबगांव के लोगों ने चुनाव का किया बहिष्कार
टिहरी के नगर पंचायत लंबगांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। वार्ड नंबर 3 और 4 में 12 बजे तक सिर्फ एक वोट पड़ा है। सड़क सहित अन्य विकास कार्य नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण महिलाएं पोलिंग बूथ से लगभग डेढ़ दो सौ मीटर की दूरी पर डेरा डालकर निगरानी कर रही हैं कि कौन वोट दे रहा है और कौन वोट नहीं दे रहा है।
दिव्यांगों और बुजुर्गों ने डाले वोट
उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ट्रांजिट कैंप स्थित बूथ पर पहुंचे बुजुर्गो और दिव्यांगों ने वोट देकर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दिया।
सुबह 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सुबह 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां 2019 में 23.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह 11 बजे तक नैनीताल में 26.46, हरिद्वार में 26.47, अल्मोड़ा में 22.21, पौड़ी गढ़वाल में 24.43 और टिहरी गढ़वाल में 23.23 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया वोट
भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने वोट डाल दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व पर अपने परिवार के साथ राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनाने के लिए वोट किया है।
मतदाता ने की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को ही नीचे पटक डाला। उसने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया मतदान
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने देहरादून में मजार स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उनके बेटे वीरेंद्र रावत यहां से प्रत्याशी हैं।
अजय भट्ट ने रानीखेत में किया मतदान
नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने रानीखेत में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।ृ
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाला वोट
हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वोट डाल दिया है। उन्होंने देहरादून के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान किया।
नवविवाहित जोड़े ने डाला वोट
पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र में नवविवाहित जोड़े ने मतदान कर लोगों के सामने मिसाल पेश की है।
तीन पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट
उत्तराखंड के देहरादून के एक मतदान केंद्र में तीन पीढ़ियों प्रभा शर्मा, उनकी बेटी प्रीति कौशिक और पोती शमिता कौशिक और साक्षी कौशिक ने एक साथ मतदान किया।
सीएम धामी ने डाला वोट
सीएम धामी ने खटीमा में मां और पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सभी से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील करता हूं। हमें 5 साल में एक बार अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है।
‘पीएम मोदी को तीसरी बार बनाएं पीएम’
सीएम धामी ने कहा कि हमें ऐसी सरकार चुननी है, जो दुनिया में हमारे देश का सम्मान बढ़ाए। हमें यह सुनिश्चित करना है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें। मतदान के बाद मुख्यमंत्री ने मां और पत्नी के साथ जलेबी भी खाई।
गणेश गोदियाल ने डाला वोट
गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने विधानसभा श्रीनगर के भटकोट मतदान केंद्र पर मतदान किया।
ऋषिकेश में कई जगह वोटिंग मशीनें खराब
ऋषिकेश में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, लेकिन कई जगह वोटिंग मशीनों मे खराबी आ गई है। 66 ज्योति स्पेशल स्कूल कक्ष 2 में ईवीएम में खराबी के कारण आधे घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हो पाया है। दूसरी मशीन भी लगाई गई, फिर भी वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। इससे मतदान अधिकारियो के हाथ-पांव फूल गए। मतदाता भी परेशान हैं। अब तीसरी मशीन मंगवाई गई है।
गंगोत्री पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन में आई खराबी
गंगोत्री पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू नहीं हो पाया है। यहां ईवीएम मशीन में दिक्कत आ गई है।
देहरादून में मोबाइल को लेकर मतदाताओं और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक
देहरादून के एक पोलिंग बूथ पर मोबाइल बाहर रखवाने पर मतदाताओं और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई है। चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि मतदान के लिए जाने से पहले मोबाइल, कैमरा और ईयरफोन घर पर ही रख दें।
‘पहले मतदान फिर जलपान’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में कहा- पहले मतदान, फिर जलपान ! उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का सदुपयोग कर देश की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए सक्षम सरकार चुनने में अपना योगदान दें। आपका एक वोट बहुमूल्य है।
पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
‘लोकतंत्र में हर वोट कीमती है’
उन्होंने कहा कि पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!
बीजेपी की नजर क्लीन स्वीप की हैट्रिक पर
पिछले दोनों लोकसभा चुनावों (2014 और 2019 ) में बीजेपी ने उत्तराखंड की सभी सीटों पर जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप किया था। इस बार पार्टी की कोशिश क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाने की है।