ईडी की जांच झेल रहे उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को ओडिशा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ऑब्जर्वर बनाया है। हरक सिंह रावत को यह जिममेदारी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी। पार्टी ने इस जिम्मेदारी क़ो देकर कांग्रेस में हरक सिंह रावत का कद बढ़ाया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केस वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया।
बता दें कि हरक सिंह रावत हरिद्वार से टिकट के दावेदारों में शुमार थे। लेकिन, जिम्मेदारी मिलने के बाद माना जा रहा है कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। हरक सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को भी गम्भीर संकट में डाल दिया था। अब हरक सिंह को उड़ीसा शिफ्ट करने के बाद हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, कांग्रेस ने उत्तराखंड में अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
वहीं, ईडी व सीबीआई से घिरे हरक सिंह को कांग्रेस हाईकमान ने ऑक्सीजन देने का काम किया है। लेकिन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे ने हरक सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड में हरक सिंह रावत की राजनीतिक पारी समाप्ति की ओर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरक सिंह रावत को लेकर सीरियस नहीं है। कहा कि जिस तरीके से उनके ऊपर जांच चल रही है, इसे देखते हुए लगता है कि हरक की राजनीतिक पारी समाप्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि खुद हरक सिंह रावत को सोचना चाहिए कि चुनाव से पहले उन्हें उड़ीसा क्यों भेजा गया? वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको हरक सिंह रावत की लोकप्रियता से डर लग रहा है।
बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ पोखरो सफारी मामले में ईडी जांच कर रही है। फरवरी 2024 में ही ईडी ने रावत के आवास पर छापा मारा था।