रुड़की के सुनहरा में एक फैक्ट्री पर देहरादून से आई ड्रग विभाग और एफएडीए की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर से देहरादून ड्रग कंट्रोलर को सूचना मिली थी कि बिना लाइसेंस के फैक्ट्री के अंदर पैलेट्स की मैनुफेक्चरिंग की जा रही है। इस जानकारी के बाद देहरादून से एक टीम गठित की गई और छापेमारी कार्रवाई की गई।
इसमें टीम ने मौके पर पाया कि दवाइयों के कैप्सूल बनाने में जो पैलेट्स होते हैं, उनका यहां पर निर्माण किया जा रहा था। इस फैक्ट्री के पास जो लाइसेंस था, वह ट्रेडिंग का लिया हुआ है। लेकिन, उसके बावजूद यहां पर दवाई बनाने में काम आने वाले पैलेट्स का निर्माण किया जा रहा था। भारी तादाद में टीम ने यहां से तैयार पैलेट्स के बॉक्स और ड्रम बरामद कर लिए हैं। फैक्ट्री को मौक़े पर सील कर दिया गया है। टीम पूरी कार्रवाई करते हुए तैयार माल को जब्त कर गंगनहर कोतवाली ले गई और कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।