उत्तराखंड के युवाओं के हुनर का डंका देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बज रहा है। हर क्षेत्र में उत्तराखंड के लोग अपनी कामयाबी का लोहा मनवा रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड की बेटी सृष्टि भारद्वाज से भी उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। उन्होंने महाराष्ट्र में सम्पन्न हुए 27वें युवा राष्ट्रीय महोत्सव में एकल लोक नृत्य प्रस्तुत कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इतना ही नहीं सृष्टि लगातार अपने लोकगीतों के माध्यम से पहाड़ की संस्कृति को बचाने का संदेश भी देती हैं। श्रेष्ठ उत्तराखंड से ख़ास बातचीत में सृष्टि ने ना सिर्फ पहाड़ के जल, जंगल, जमीन एवं पलायन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी, बल्कि लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला पहाड़ी लोकगीत भी सुनाया।