Pushkar Singh Dhami Mussoorie Rally : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आधुनिक भारत के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की स्थापना भी कर रहे हैं। धामी ने कहा कि 14 अप्रैल को बीजेपी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, उसमें हर किसी के उदय की बात की गई है। उसमें विकसित भारत का संकल्प भी है।
‘हमने पूरा किया यूसीसी बिल लाने का वादा‘
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ में यूसीसी का वादा किया गया है। हमने 2022 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि सरकार बनने के बाद पहला फैसला यूसीसी बिल लाने का होगा और हमने वो वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से शुरू होने वाली ‘गंगोत्री’ अब पूरे देश में जा रही है।
जेपी नड्डा ने भी जनसभा को किया संबोधित
सीएम धामी के अलावा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम यह समय देख रहे हैं जब हम पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने बदली राजनीति की परिभाषा
नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले राजनीति गहरी उदासीनता में थी। आम आदमी कहता था कि राजनीति से कुछ नहीं बदलेगा, चीजें ऐसे ही चलेंगी, लेकिन पीएम मोदी ने 10 साल में राजनीति की परिभाषा और संस्कृति बदल दी। उन्होंने राजनीति के माध्यम से परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि बीते रोज देश के सामने भाजपा का संकल्प पत्र पेश हुआ। संकल्प पत्र में PM मोदी की गारंटी प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हमने UCC लाने का लिया था संकल्प, जिसे संकल्प पत्र में जगह मिली है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के नकल विरोधी कानून को भी संकल्प पत्र में जगह मिली है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने पेपर लीक का कानून बनाने की बात की है, जबकि हमारा नकल विरोधी कानून अस्तित्व में है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव को संकल्प पत्र में जगह दी गई है, जो समय और आर्थिक व्यय को कम करेगा। पर्यटन के क्षेत्र में पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को भी संकल्प पत्र में जगह मिलना उत्तराखंड के लिए वरदान है। सीएम ने कहा कि संकल्प पत्र में धार्मिक क्षेत्रों के विकास का संकल्प लिया गया है। कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में गंगा और यमुना कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे। संकल्प पत्र की गारंटी में उज्जवला योजना का विस्तार होगा। बीजेपी के संकल्प पत्र में भारत को तीसरी बड़ी आर्थिकी बनाने की गारंटी दी गई है। प्रेस वार्ता में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौजूद रहे।