UK Board Result 2024: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद यानी यूके बोर्ड ने 30 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया। इस दौरान जहां कई स्कूलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किए तो वहीं कुछ स्कूल ऐसे भी रहे, जहां के एक- दो या एक भी बच्चे पास नहीं हो पाए। ऐसा ही एक स्कूल है- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिखाड़। यह स्कूल राजधानी देहरादून से 55 किलोमीटर दूर कालसी ब्लॉक में स्थित है। इस स्कूल का परिणाम इस बार शून्य रहा।
दोनों छात्र हुए फेल
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिखाड़ के दो छात्र इस बार की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन दोनों छात्र फेल हो गए। इसी ब्लॉक में मौजूद राजकीय इंटर कॉलेज कोरुवा में इंटर की परीक्षा में कुल 11 बच्चे शामिल हुए, जिसमें से मात्र 2 ही बच्चे पास हो पाए। विकासनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज तिमली का परीक्षा परिणाम भी बहुत खराब रहा। यहां के 10 बच्चे इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से मात्र एक छात्र ही उत्तीर्ण हो पाया।
शिक्षा की गुणवत्ता पर उठे सवाल
बच्चों के फेल होने से अभिभावक शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना कि सरकार दावा करती है कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इसी बार भरोसा कर वे अपने बच्चों का दाखिल सरकारी स्कूल में कराते हैं लेकिन अब रिजल्ट जारी होने पर निऱाश होना पड़ा है।
प्रियांशी रावत और पीयूष-कंचन ने किया टॉप
बता दें कि इस बार की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में प्रियांशी रावत और इंटर में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है। प्रियांशी को 500 में से 500 नंबर मिले हैं। वहीं पीयूष और कंचन को 500 में से 488 अंक मिले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टॉप-25 छात्रों को सम्मानित करेंगे। कंचन ने यूपी बोर्ड के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। वहीं, बोर्ड ने पहली बार अप्रैल में रिजल्ट जारी किया है।