UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया। हाईस्कूल में 89.14 फीसदी बच्चे पास हुए। सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर परिणाम घोषित किया गया। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 नंबर लाकर टॉप किया है। वहीं, लड़कों में शिवम मलेथा ने टॉप किया है। उन्हें 500 में से 498 अंक मिले हैं। उन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
पीयूष कोहलिया ने इंटर में किया टॉप
अगर 12वीं यानी इंटरमीडिएट के रिजल्ट की बात करें अल्मोड़ा के रहने वाले पीयूष कोहलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक यानी 97.66 फीसदी अंक लाकर टॉप किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी और तीसरे नंबर पर ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण है। अंशुल नेगी को 500 में से 485 यानी 97 प्रतिशत, जबकि हरीश को 500 में 480 यानी 96 प्रतिशत अंक मिले हैं। इंटर में इस बार कुल 82.63 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इनमें से 78.97 फीसदी लड़के और 85.96 फीसदी लड़कियां शामिल हैं।
इस बार दो लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं परीक्षा दी है। पिछले साल की रिजल्ट की बात करें तो 10वीं में 85.17 फीसदी, जबकि 12वीं में 80.98 फीसदी बच्चे पास हुए थे। जसपुर की तन्नू चौहान ने इंटर में टॉप किया था।
पहली बार अप्रैल में जारी होगा रिजल्ट
बता दें कि इस बार बोर्ड ने रिकॉर्ड बनाया है, क्योंकि पहली बार अप्रैल में रिजल्ट घोषित किया गया है। अभी तक मई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जाता था। यानी इस बार बोर्ड ने एक महीने पहले रिजल्ट घोषित किया। छात्र ubsc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
27 फरवरी से शुरू हुईं थी बोर्ड परीक्षाएं
बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 16 मार्च तक चलीं। कुल 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस साल की बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 10 हजार 354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1 लाख 15 हजार 606 परीक्षार्थी हाईस्कूल, तो 94 हजार 748 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं।
पिछली बार की तुलना में कम छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
पिछली बार 2019 में बोर्ड परीक्षा में कुल 2 लाख 59 हजार 437 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें हाईस्कूल के 1 लाख 32 हजार 115 छात्र शामिल थे। वहीं, इस साल 1 लाख 15 हजार 606 छात्रों ने ही हाईस्कूल में पंजीकरण कराया था।