आगामी चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यात्रा मार्ग पर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए सभी विभागों को दो महीने की डेडलाइन दी है। मुख्य सचिव ने आम यात्रियों की सुविधाओं के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही सीएस ने वीआईपी दर्शन के कारण जनमानस को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
Uttarakhand | To make the upcoming Chardham Yatra in the state simple, accessible, pleasant and safe for the devotees and tourists, Chief Secretary Radha Raturi has given a deadline of two months to all the departments to completely prepare the necessary infrastructure for the… pic.twitter.com/KVj2Qrihgo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2024
यात्रा मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं एवं रोड सेफटी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को रोड सेफ्टी से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर क्रेश बैरियर लगवाने के प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश दिए। पुलिस और परिवहन की संयुक्त टीमों द्वारा यात्रा सीजन के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं का डेथ ऑडिट करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आगामी चार धाम यात्रा को केजुअल्टी फ्री यात्रा बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को 15 अप्रैल तक सड़कों की मरम्मत, पैच्स का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि इस वर्ष रोड सेफ्टी कार्यो के लिए 600 करोड़ स्वीकृत हुए है। मुख्य सचिव ने यात्रा मार्गो पर ड्राइवरों की सुविधा के लिए रेस्ट रूम एवं सस्ते भोजन की व्यवस्था करने और इन रेस्ट रूम्स का संचालन स्थानीय युवाओं को सौंपने के निर्देश भी दिए हैं।
हैली सर्विसेज रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन फर्जीवाड़े की घटनाओं को पूरी तरह से रोकने तथा साइबर क्राइम पर कड़ी निगरानी के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग केवल आईआरसीटीसी के मार्फत कराने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने हैली सेवाओं के फर्जीवाड़े के मामलों की गम्भीरता से जांच के लिए एसटीएफ को पूर्णतः सक्रिय करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यात्रा सीजन के दौरान गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र के साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं के शांतिपूर्ण संचालन हेतु निर्देश दिए हैं।
चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को हर समय बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसे प्राथमिकता पर लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गम्भीरता से लिया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर ड्यूटी पर लगे डॉक्टर्स की रोस्टर बनाकर तैनाती करने के लिए कहा है साथ ही पहले से ही उत्तरकाशी, चमोली एवं रूद्रप्रयाग जिलों के स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात डॉक्टर्स की ड्यूटी चारधाम यात्रा में न लगाई जाय इसके भी निर्देश दिए हैं। बल्कि यात्रा मार्ग पर बाहर से युवा डॉक्टर्स की तैनाती की जाय। यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चरों की हेल्थ स्क्रीनिंग हेतु चेक पोस्ट पर ही व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पाण्डेय, विनय शंकर पाण्डेय, अरविन्द सिंह हयांकी, डा0 आर राजेश कुमार, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।