Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों को जलाने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्त कार्रवाई करने जा रही है। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि जंगलों में बार-बार आग लगाने वालों पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, ऐसे लोगों से आग की वजह से हुए नुकसान की भरपाई भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पहले फॉरेस्ट प्रोटेक्शन एक्ट, फिर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
डीजीपी ने कहा कि यदि कोई बार-बार आग लगाते पकड़ा जाता है तो उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सरकार ने ली वायुसेना की मदद
बता दें कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग विकराल रूप धारण कर लिया है। सरकार ने आग बुझाने के लिए वायुसेना की भी मदद ली है। वायुसेना आज सुबह साढ़े 6 बजे आग बुझाने के काम में जुटने वाली थी, लेकिन धुआं की वजह से खराब दृश्यता के कारण काम को रोकना पड़ा।
पौड़ी गढ़वाल में महिला की मौत
इससे पहले, पौड़ी गढ़वाल में एक 65 वर्षीय महिला की आग बुझाने के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया है। वायुसेना ने पौड़ी जिले के जंगलों में लगी आग को बुझाने का बीड़ा उठाया है। वायुसेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए जंगलों में लगी आग पर पानी की बौछार की।