Haldwani News: दो दिन पहले भारी बरसात के बीच देवखड़ी नाले के तेज बहाव में बहे बुलेट सवार युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है। पिछले दो दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम शहर के नहर और नालों में युवक की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक बहे हुए युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। युवक का नाम आकाश है।
नाले में बह गया था आकाश
11 जुलाई को देर रात नाले के तेज बहाव में बाइक सवार आकाश बह गया था, जिसकी तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस को उसकी बाइक नाले के पास से ही बरामद हो गई है, लेकिन अब तक आकाश का कोई पता नहीं चला है। इस हादसे के बाद आकाश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ पुलिस टीम ने फिर से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। आज नाले के अंदर तलाशी की गई, इसके साथ ही अब पुलिस ट्रैकर डॉग के माध्यम से भी आकाश की तलाश कर रही है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही। एनडीआरएफ टीम अब अंडरग्राउंड नाले के अंदर आकाश की तलाश कर रही है।
तलाश में जुटी टीमें
प्रशासन ने अब इस पूरे ऑपरेशन की जिम्मेदारी एनडीआरएफ टीम को दे दी है, जो कि नाले के अंदर आकाश के शव की तलाश कर रही है। वहीं आकाश के परिजन भी मौके पर चल रहे सर्चिंग ऑपरेशन को देखकर टकटकी लगाए बैठे हैं कि आखिर आकाश कब मिलेगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने कहा कि आकाश की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ पुलिस और फायर की टीम भी लगी हुई है। नाले में अधिक मलबा होने के चलते आकाश का पता नहीं चल पा रहा है। आकाश को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी है।
हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध मकानों पर चला बुलडोजर, कई वर्षों से रह रहे थे लोग