तमिलनाडु में हुई राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने परचम लहराते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता जीतकर आज लौटे खिलाड़ियों का हरिद्वार के वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष देशराज कंडवाल ने स्वागत किया।
स्वामी यतीश्वरानंद ने पूरी टीम के खिलाड़ियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगली प्रतियोगिता में टीम पहला स्थान प्राप्त करेगी।
पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने भी सभी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट खेल को उत्तराखंड के खेलों में शामिल करने के लिए जल्द मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को और ज्यादा सुविधाएं मिल सके।
बता दें कि पीएम मोदी की खेलो इंडिया योजना के तहत खिलाड़ियों के हुनर को निखारने के लिए उनको हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। उनके लिए देश भर में सेंटर खोले जा रहे हैं, जिससे उनको खेलने के लिए कहीं भटकना न पड़ा। सारे खेलों को बढ़ावा देने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।