Superstar Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों उत्तराखंड में हैं। आज सुपरस्टार रजनीकांत केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान बदरीनाथ में उन्होंने बदरीविशाल के दर्शन किए। रजनीकांत आज रात्रि को बदरीनाथ में ही रूकेंगे।
30 मई को रजनीकांत ऋषिकेष पहुंचे थे और 31 मई को उन्होंने ‘बद्रीनाथ’ और ‘केदारनाथ’ की यात्रा की है। इसके बाद एक्टर द्वाराहाट भी जाएंगे। रनजीकांत फिल्मी करियर के साथ-साथ इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा भी कर रहे हैं। इसके पहले रजनीकांत यूपी के कुछ मंदिरों में घूमने आए थे और अब दूसरी जगहों पर भी जा रहे हैं।
केदारनाथ यात्रियों संग न हो कोई घटना, बर्फ में फंसे बोल्डरों को हटा रहे श्रमिक
सुपरस्टार रजनीकांत बुधवार देर शाम जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट से ऋषिकेश पहुंचे थे। उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा शीशमझाड़ी में स्थापित दयानंद आश्रम में रात्रि विश्राम किया। यहां उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर माथा टेका। संध्याकालीन गंगा आरती में भी वे शामिल हुए। रजनीकांत की इस यात्रा में उनके दो दोस्त भी शामिल हैं। पुलिस की सुरक्षा के बीच आज रजनीकांत को ‘बद्रीनाथ’ और ‘केदारनाथ’ मंदिरों में दर्शन कराया गया। रजनीकांत ने कहा कि वह आत्मिक शांति तथा आध्यात्मिक अनुभव के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ प्रति वर्ष आते हैं।
वहीं आज शासन में गृह सचिव और आईजी पुलिस रिद्धिम अग्रवाल ने बद्रीनाथ मन्दिर में भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए। इस अवसर पर ज्योर्तिमठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद, उत्तराखंड चारधाम तीर्थ महा पंचायत के महासचिव डॉक्टर बृजेश सती, मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यान आदि उपस्थित रहे। आईजी रिद्धिम अग्रवाल बद्रीनाथ स्थित शंकराचार्य मठ में पहुंची, मठ पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।