मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को साकार करते हुए एसटीएफ ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की है। साथ ही आरोपी को भी पकड़ा गया है।
बता दें कि एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि एसटीएफ की एक टीम ने हरिद्वार क्षेत्र से आरोपी मोहम्मद बिन कासिम को गिरफ्तार किया। कासिम यूपी के बरेली का रहने वाला है। उसके पास से 1 किलो 110 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये है। वहीं, मौके से एक अन्य आरोपी सलमान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
आरोपी कासिम से जब टीम ने पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह बरामद स्मैक यूपी के बरेली से लेकर आया था। वह थाना मंगलौर में आरोपी सलमान को देने वाला था। एसटीएफ के एएसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स पेडलरों के नाम की भी जानकारी हुई है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस काम के लिए पूरी टीम को 10,000 रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई।