हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को परखने के लिए बुधवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भ्रमण किया। उन्होंने कांवड़ मेले और महाशिवरात्रि को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की सीसीआर कंट्रोल रूम में जाकर व्यवस्था देखी और कंट्रोल रूम प्रभारी को 24 घंटे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ चंडीचौक सहित मेला क्षेत्र की व्यवस्था देखी। कंट्रोल रूम से मेला क्षेत्र हर की पैड़ी और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी यातायात एवं क्षेत्राधिकारी नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर जलाभिशेक किया जाएगा। उसको लेकर की गईं तैयारियां की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगर श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ता है तो उसी आधार पर प्लान लागू किया जाएगा। उन्होंने इस बारे में एसपी ट्रैफिक को सीओ ट्रैफिक और एसपी सिटी से बात करने को कहा। उन्होंने कहा कि जितनी भी फोर्स की आवश्यकता पड़ेगी, उसकी व्यवस्था की जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में लाखों लोग आते हैं। ऐसे में किसा प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, उसको लेकर हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।