हरिद्वार के जगदीशपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में एक साथ 10 सांप दिखने से लोग डर गए। सांप मिलने की घटना के बाद मजदूरों में डर का माहौल है। लेकिन, राहत की बात यह है कि एक मजदूर की नजर सांपों पर पड़ गई। इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांपों का रेस्क्यू कर उनको जंगल में छोड़ दिया।
जगजीतपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में कई सांप निकलने से सनसनी मच गई। मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे मजदूरों की नजर जैसे ही बिल्डिंग के अंदर सांपों पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना पर वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम ने मौके पर पहुंचकर 10 सांपों का रेस्क्यू किया और फिर उन्हें जंगल में छोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज में मिले सांप किल बैक प्रजाति के बताए जा रहे हैं। वन कर्मियों के मुताबिक, ये सांप ज्यादा जहरीले नहीं होते हैं। हालांकि, एक साथ 10 सांपों को देखकर मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे मजदूरों में भय बना हुआ है।
हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जगदीशपुर क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज में सांप मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी सांपों का सकुशल रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में भी वन विभाग द्वारा चेकिंग की गई थी। घबराने की आवश्यकता नहीं है।