Six Cattle Died: जनपद पौड़ी में भी बारिश का कहर देखने को मिला। यहां देर रात हुई बरसात से पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र में अत्याधिक बारिश के कारण चौथान पट्टी को खासा नुकसान पहुंचा है। यहां चौथान पट्टी के जैंती डांग, जैंती चक्र और मगरों में बारिश के कारण 10 घरों में मलबा घुस गया। मलबे में दबने से 6 मवेशियों की मौत हो गई।
बारिश के कारण गांव को जोड़ने वाली सड़क भी ढह गई। ऐसे में एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम अन्य सड़क के जरिए आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंच रही है। डीएम पौड़ी ने बताया कि बारिश और भूस्खलन की वजह से जिले में 33 सड़क मार्ग बाधित हुए हैं। जिसमें 6 स्टेट हाईवे शामिल हैं। बाधित सड़क मार्गों को यातायात के लिए सुचारू किया जा रहा है।
हल्द्वानी में नहर में बहा 8 साल का मासूम
हल्द्वानी में शनि बाजार इंदिरा नगर के नाले में 8 वर्षीय बालक रिजवान के बह जाने के बाद लगातार रेस्क्यू टीम नहरों में उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक टीम को कोई सफलता नहीं मिली है। गुरुवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम सनी बाजार नाला सहित लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की नहर में तलाशी अभियान चला रही है। अभी तक नाले में बहे बालक का पता नहीं चल पाया है।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई का कहना है कि कल भारी बारिश के दौरान घर से सामान खरीदने निकले 8 वर्षीय रिजवान के इंदिरा नगर नाले में बह जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें सर्च अभियान चला रही हैं।
केदारनाथ में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, एक्शन में आए सीएम धामी