देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार एक नई योजना लेकर आ रही है, जिसका सीधा फायदा गरीबों को होगा। धामी सरकार प्रदेश में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग करेगी। इसके लिए राज्य सरकार सामूहिक कन्या विवाह योजना का प्रस्ताव तैयार कर रही है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्यादान योजना होगा।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में बैठक की। बैठक में समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में वित्त विभाग, पंचायती राज विभाग, शहरी विकास, ग्राम्य विकास, श्रम व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बाल विवाह जैसे आसामाजिक कृत्यों को रोकना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और ऐसे परिवारों की मदद करना है जो गरीबी के कारण अपनी बेटी का विवाह अच्छे ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरूआत होगी।