Sachin Tendulkar Jim Corbett VIDEO: गॉड ऑफ क्रिकेट यानी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने गए थे। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के रेस्ट हाउस में पकौड़े बनाए थे, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
सचिन तेंदुलकर ने स्थानीय लोगों के साथ बनाए पकौड़े
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हमने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अप्रत्याशित बारिश में अपने उत्साह को कम नहीं होने दिया। बूंदाबांदी वाले दिन में ताजे बने पकौड़े की सुगंध से बढ़कर कुछ नहीं है, खासकर तब… जब आपने इसे अद्भुत स्थानीय लोगों के साथ बनाया हो।
जंगल सफारी करने जिम कॉर्बेट पहुंचे सचिन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ 29-30 मार्च को जिम कॉर्बेट में सफारी करने गए थे। इस दौरान निदेशक डॉ. धीरज पांडेय समेत वन कर्मियों की टीम मौजूद रही। सचिन ने खिनानौली रेस्ट हाउस में दो दिन रात्रि विश्राम किया था।
सचिन ने लोगों को दिए पकौड़े बनाने के टिप्स
सचिन वीडियो में उन्होंने बताया कि हम सफारी पर गए हुए थे, लेकिन अचानक बारिश शुरू हो गई। इससे हमें सफारी कैंसिल करनी पड़ी, लेकिन हमने एक अच्छा प्लान बनाया है। हम पकौड़े बनाएंगे। इसके बाद वे किचन में जाते हैं और पकौड़े बनाते हैं। इस दौरान वे स्थानीय लोगों को पकौड़े बनाने के टिप्स देते हुए भी नजर आए।
अंजलि तेंदुलकर ने पकौड़े को बताया एक्सीलेंट
सचिन की पत्नी अंजलि को भी पकौड़े बेहद स्वादिष्ट लगे। जब उसने पूछा गया कि पकौड़े कैसे बने हैं तो उन्होंने कहा- एक्सीलेंट।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहां है?
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित है। इसका नाम जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया है। जिम ने इसकी स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पहले इसका नाम हैंली नेशनल पार्क था।