Red Alert Of Heavy Rainfall In Uttarakhand: मानसून की दस्तक के बाद पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के साथ ही नदी-नाले उफान पर हैं। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
कल बंद रहेंगे स्कूल(Red Alert Of Heavy Rainfall In Uttarakhand)
अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने देहरादून, टिहरी और नैनीताल जिले के विद्यालयों में कल बुधवार को अवकाश घोषित किया है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं, हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के चलते पहले ही स्कूल बंद हैं।
मौसम विभाग का रेड अलर्ट (Red Alert Of Heavy Rainfall In Uttarakhand)
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आज से अगले 2 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। खासकर देहरादून जिले सहित आसपास के इलाकों में आज से अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत बागेश्वर और उधमसिंह जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, यह सिलसिला दो से तीन दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। ऐसे में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है।
GB Pant University में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में प्रोफेसर निलंबित, कमेटी देगी रिपोर्ट