Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है साथ ही जंगलों में लगी आग की वजह से भी गर्मी और तेज हुई है। मंगलवार की देश शाम राज्य में मौसम ने करवट ली है। देर शाम पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहावना हुआ है और बारिश भी हुई है। टिहरी और उत्तरकाशी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बारिश हुई। वहीं, कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश जंगल में लगी आग पर भी अपना असर डालेगी और आग को बुझाने में मदद करेगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों ने पहले से ही एक दो दिन में बारिश के कयास लगाए थे। पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चमोली में हल्की बारिश की संभावना है।
कुल मिलाकर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से वहां के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।