Rain alert in Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर कुमाऊं मंडल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। प्रशासन ने पर्वतीय जनपदों में लैंडस्लाइड की घटनाओं को लेकर और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को खास तौर पर सतर्क रहने के सुझाव दिए हैं।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में आगामी 24 घंटे के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश लोगों के लिए बड़ी समस्या बन सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज भी कई जनपदों में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं, लेकिन 23 जुलाई को भी विभिन्न जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जनपद में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
हरिद्वार में बारिश का कहर, जलमग्न हुई धर्मनगरी
हरिद्वार में आज सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है और लगभग 2 घंटे हुई मूसलाधार बारिश से यहां जगह-जगह जल भराव हो गया है। हरिद्वार के व्यस्ततम चौराहे रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक पर कई-कई फीट पानी भर गया। जलभराव के कारण वाहन मालिकों को वाहन निकालने में व आम आदमी को भी पैदल निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि रानीपुर मोड़ पर जब भी मूसलाधार बारिश होती है, यहां पर कई-कई फुट पानी भर जाता है। बारिश का पानी दुकानों में भी भर गया है, इसके चलते लोगों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। मगर अभी तक जिला प्रशासन जल भराव को लेकर कोई भी समाधान नहीं खोज पाया है।
जबकि ज्वालापुर में भी मूसलाधार बारिश के चलते पीठ बाजार में भी सड़कों पर पानी भर गया, सड़कों पर इतना पानी भर गया कि बच्चे उसमें रबर ट्यूब डालकर मस्ती लेते हुए दिखाई दे रहे है और तैरते हुए दिखाई दिए हैं।
Rain Alert Uttarakhand: मौसम विभाग ने चेताया, उत्तराखंड में हो सकती है भारी बारिश