Praveen Rana: उत्तराखंड के रहने वाले प्रवीण राणा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। उनको यह उपलब्धि माउंट एवरेस्ट सहित कई महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों का सफल आरोहण करने पर मिली है। प्रवीण राणा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया है।
कौन हैं प्रवीण राणा?
प्रवीण राणा उत्तरकाशी की असी गंगा घाटी के ढासड़ा गांव के रहने वाले हैं। प्रवीण राणा ने एवरेस्ट के अलावा अफ्रीका, यूरोप और आस्ट्रेलिया महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर आरोहण करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
प्रवीण को बचपन से था एडवेंचर का शौक
बता दें कि प्रवीण राणा के पिता का नाम नागेंद्र सिंह राणा और माता का नाम बीना देवी है। उनकी तीन बहनें और एक छोटा भाई है। प्रवीण सामान्य परिवार से आते हैं। उनके पिता भी ट्रेकिंग का काम करते थे। उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं। उनके पिता नागेंद्र सिंह राणा ने बताया कि प्रवीण को बचपन से ही एडवेंचर का शौक था। उनकी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई है। उन्होंने उत्तरकाशी के एक डिग्री कॉलेज से इंग्लिश में एमए किया है। इसके अलावा, उन्होंने देहरादून से एमबीए भी किया है।
बेंगलुरु में नौकरी करते हैं प्रवीण
नागेंद्र राणा ने बताया कि प्रवीण ने नेहरू पर्वत रोहरण संस्थान से बेसिक कोर्स भी किया है। फिलहाल, वह बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से MI का कोर्स किया है।