उत्तराखंड के रुड़की में तैयार हुआ स्वदेशी ड्रोन जो अब हिन्दुस्तान में नाम कमा रहा है। आकाश की उंचाइयों में गोते लगाता ये ड्रोन मेक इन इंडिया की नई मिसाल है। जिसे रुड़की के रामनगर में रोटर प्रिसिजन ग्रुप ने तैयार किया है। इसकी और खासियत आपको बताएं उससे पहले ये भी जान लीजिए कि खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ड्रोन के मुरीद हैं। पीएम मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में भी इस ड्रोन का जिक्र कर चुके हैं।
रोटर प्रिसिजन कंपनी का ये ड्रोन एफ-90 तकनीक से तैयार हुआ है। ड्रोन में लगी एयर डक्स और बैटरी हीटेड तकनीक इसे मौसम के अनुकूल बना रही है। इस ड्रोन को पहाड़ी इलाकों में कड़ी पहरेदारी के लिए तैयार किया गया है, जो जंगली जानवरो की हर हरकत पर नजर रख रहा है। ये आसमानी पहरेदार आज कल केन नदी में घड़ियालों के मोमेंट पर पैनी नजर रख रहा है। ड्रोन की जिम्मेदारी पन्ना टाइगर रिजर्व के आस-पास के इलाकों पर गुलदारों की हरकतों पर भी नजर रखने की है। इसके अलावा इस ड्रोन के जरिए जंगली जानवरों के स्वास्थ्य जांच करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है जिसे लेकर कई सफल परीक्षण भी किए जा चुके हैं।
रोटर प्रिसिजन समूह के मुताबिक ये आधुनिक तकनीकी से लैस एफ 90 प्लस ड्रोन 120 मीटर तक उंची उढ़ान भरने में सक्षम है। साथ ही करीब 90 मिनट तक हवा में उड़ सकता है। जबकि सामान्य ड्रोन की बात करें तो 40 से 45 मिनट ही आसमान में उड़ सकते हैं। इसके अलावा इसमें कई तरह के मार्डन कैमरा लेंस भी लगाए गए हैं जिसकी मदद से पानी के अंदर और घने जंगलों की हर मोमेंट पर पैनी नजर रखी जा रही है।
रुड़की में बना खास ड्रोन आधुनिक भारत और मेक इंडिया का चमचमाता चेहरा है। जिसकी पैनी नजर से कोई नहीं बच सकेगा। हरकत चाहे पानी के भीतर हो या फिर घने जंगलों के अंधेरे में हर हरकत पर पहरेदारी कर रहा है। ये ड्रोन नए और बुलंद भारत तस्वीर है और जल्द ही दुनिया के कई देशों को भी राह दिखाएगा। ये ड्रोन न सिर्फ रुड़की बल्कि पूरे उत्तराखंड के साथ साथ देश का नाम दुनिया में रौशन कर रहा है।