Harela festival: मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन एवं रोबस्ट वर्ल्ड के संयुक्त तत्वाधान में मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में हरेला पर्व पर चित्रकला एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ओवरऑल ट्रॉफी ओक ग्रोव स्कूल ने जीती। प्रतियोगिता में मसूरी के 15 अंग्रेजी व हिंदी माध्यमों के विद्यालयों के 64 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कविता पाठ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का विषय ‘पर्यावरण एवं प्रकृति’ पर छात्र-छात्राओं ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया। वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रकृति व पर्यावरण को सुंदर और संरक्षित किए जाने को लेकर चित्रों के माध्यम से संदेश देने का काम किया।
बच्चों को किया गया जागरूक
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि हरेला पर्व के माध्यम से सभी बड़े-छोटे को प्रकृति से जोड़ने के साथ उसके संरक्षण को लेकर किए जाने वाले कार्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रोबस्ट वर्ल्ड के साथ मिलकर कविता पाठ और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को पर्यावरण से सीधे जोड़ा गया। पर्यावरण को विभिन्न माध्यम से हो रहे नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गई व पर्यावरण को बचाए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्षों के बिना धरती पर जीवन व्यर्थ है।
विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने किया प्रतिभाग
रोबस्ट वर्ल्ड संस्था के अध्यक्ष शुभ विश्नोई ने कहा कि हरेला पर्व पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर हरेला पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है। इस मौके पर कविता पाठ व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि हरेला के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही छात्रों में प्रकृति व पर्यावरण बचाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
टिहरी और हरिद्वार में मनाया गया हरेला पर्व, लगाए गए पौधे