उत्तराखंड में ‘अपणि सरकार’ पोर्टल के तहत बनने वाले प्रमाणपत्र अब व्हाट्सएप नंबर पर भी मिलेंगें। आईटीडीए की देखरेख में चलने वाले अपणि सरकार पोर्टल पर मौजूदा समय जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, स्थायी निवास, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और मनरेगा जॉब कॉर्ड समेत कुल 799 सेवाएं ऑनलाईन माध्यम से दी जा रही हैं।
प्रमाणपत्र बनने के बाद संबंधित व्यक्ति को ईमेल पर सर्टिफिकेट दिया जाता है। लेकिन अब आईटीडीए सभी प्रमाणपत्र आवेदकों को व्हाट्सएप नंबर पर भी भेजा जाएगा।
क्या है अपणि सरकार पोर्टल
अपणि सरकार पोर्टल का संचालन आईटीडीए के द्वारा ई-गवर्नेंस के तहत किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य के लोगों को तहसील, समाज कल्याण, बाल विकास, महिला सशक्तीकरण, पुलिस, कलक्ट्रेट, विभिन्न आयोगों को एक साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जोड़ने का काम किया गया है। कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग से संबंधित प्रमाण-पत्र या योजना के लिए अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है। हालांकि, प्रमाण-पत्र बनने के बाद व्यक्ति को संबंधित कार्यालय में जाना होगा।