चमोली के औली में नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है। इसमें ज्वाइंट सलालम, सलालम, स्नवो बोर्ड और ओपन स्कीइंग माउंटेन चेंपियनशिप की प्रतियोगिता की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश, आसाम, उत्तराखंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आईटीबीपी और आर्मी है। ये प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी। बदा दें कि यह प्रतियोगिता 16 साल बाद औली में हो रही है। बता दें कि स्कीइंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 8 मार्च को औली आ गए थे।
औली में दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई थी। इस कारण स्कीइंग चैंपियनशिप नहीं हो पाई थी। अब औली में अधिक बर्फ जम गई है, इस कारण यह प्रतियोगिता हो रही है। बता दें कि यह प्रतियोगिता कई बार रद्द हो चुकी है। बर्फबारी न होने से वर्ष 2012, 2013, 2015, 2016, 2021 औऱ 2023 में इस प्रतियोगिता को रद्द करना पड़ा था।