Mussoorie Landslide: मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन होने से गलोगी पावर हाउस जाने वाला मार्ग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं देहरादून-मसूरी मुख्य सड़क का करीब 15 मीटर का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे वाहनों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन हो गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि भूस्खलन के बाद गलोगी पावर हाउस जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। भूस्खलन की वजह से देहरादून-मसूरी मार्ग की मुख्य सड़क का 15 मीटर का हिस्सा भी टूट गया है, जिससे गलोगी पावर हाउस जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि क्षतिग्रस्त हिस्से को प्लास्टिक से ढक दिया गया है, जिससे बारिश होने पर बरसात का पानी क्षतिग्रस्त हिस्से में ना जाए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू किए जाने को लेकर भी विभाग द्वारा कर्मचारी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त हिस्से में सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Women Asia Cup 2024: भारत-पाक के बीच मुकाबला कल, अब तक 14 मैच खेले गए