MP Ajay Bhatt Reviewed The Disaster Works: नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट आज रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी अधिकारियों संग दिशा की बैठक की। बैठक में जनपद में आई आपदा को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सितारगंज और खटीमा क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खटीमा और सितारगंज में हुए नुकसान का आंकलन करते हुए सड़क, पुल को व्यवस्थित किया जाए। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि को भी वितरित किया जाए।
सांसद अजय भट्ट ने पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, जलसंस्थान और बिजली विभाग को निर्देश दिए की बाढ़ क्षेत्र में हुई क्षति का तत्काल निस्तारण करते हुए लोगों को राहत दें। उन्होंने कहा की बाढ़ क्षेत्र खटीमा में 13000 लोगों को राहत धनराशि वितरित कर दी गई है।
कमिश्नर ने प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पिछले दिनों हल्द्वानी शहर में मूसलाधार बरसात से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सबसे पहले तिकोनिया स्थित सिंचाई विभाग की नहर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद कलसिया पुल, देवखड़ी नाले सहित चौफला, प्रेमपुर लोसज्ञानी और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि सभी नाले और नहरों के पास हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया जाए, साथ ही सफाई अभियान में तेजी लाई जाए।
गोंडा में बड़ा हादसा, ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, कई की मौत
विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधरोपण
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने रुद्रपुर में कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से वृक्षारोपण करने और उनके संरक्षण करने की अपील की है। रुद्रपुर पहुंची विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने विधायक शिव अरोरा के साथ कई स्थानों पर पौधारोपण कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण में भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन ग्लोबल वार्मिंग से तापमान एवं पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, इसलिए सभी लोगों को अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की जरुरत है।