Uttarakhand weather: उत्तराखंड के लोगों को मानसून की सक्रियता कम होने से बारिश से राहत मिली है। बारिश नहीं होने और तेज धूप निकलने के चलते तापमान में भी अभ बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में धूप खिलने के साथ ही आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड से मानसून विदा होने में अभी समय है। इससे पहले प्रदेश में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। देहरादून में शुक्रवार को सुबह से चटक धूप खिली रही, जिससे तापमान में इजाफा हुआ है।
सुबह-शाम हल्का ठंड देखने को भी मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है और बारिश का सिलसिला थमने के कारण पर्वतीय क्षेत्र में लोगों के भी राहत मिली है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी से ही सुबह-शाम ठंडक बढ़ने लगी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में एक सप्ताह तक ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी या आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
प्रदेश में 3 या 4 अक्टूबर तक मानसून की विदाई हो सकती है। मौसम साफ होने के बाद केदारनाथ धाम में दूसरे चरण की यात्रा ने भी रफ्तार पकड़ ली है। 75000 से अधिक यात्री अब तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
Rishikesh: पर्यटकों का इंतजार खत्म, सोमवार से गंगा में राफ्टिंग का उठा सकेंगे लुफ्त