लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। इसमें से कई ने भाजपा जॉइन कर ली तो कई बीजेपी से जड़ने वाले हैं। बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में बीजेपी जॉइन कर ली। भंडारी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में भाजपा का सदस्यता ली।
इससे पहले कांग्रेस से दो बार विधायक रहे विजयपाल सजवाण ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस सम्बन्ध में विजयपाल ने प्रदेश पार्टी अध्य़क्ष करन महारा को पत्र लिखकर जानकारी दी थी। विजयपाल सजवाण ने पत्र में लिखा था कि आज मैं व्यक्तगत कारणों से अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी से समस्त दायित्वों से मुक्त होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र प्रेषित कर रहा हूं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तरकाशी क्षेत्र के दिग्गज नेता विजयपाल शीघ्र ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के नेता मनीष खंडूरी ने पार्टी छोड़कर भाजपा जॉइन की थी।
सोशल मीडिया पर राजेंद्र भंडारी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहते हैं कि उनके भाजपा में जाने की मीडिया में अफवाहें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि वह वफादारी से बता देना चाहता हैं कि जब तक हम काम करेंगे कांग्रेस पार्टी का दामन थाम करके ही काम करेंगे।