मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बुलाई गई कैबिनेट के बैठक में आज प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण नियमावली पर फैसला लिया गया है। आबकारी नीति को भी मंजूरी मिल गई है, साथ ही इस नीती के लिए 4400 करोड़ दिया गया है। साथ ही कैबिनेट की इस बैठक में सिक्योरिटी एजेंसी की ड्रेस पुलिस आर्मी से अलग होने को लेकर भी फैसला लिया गया है।
बैठक में विधानसभा के सत्र को लेकर फैसला लिया गया है। कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि विधानसभा का सत्र देहरादून में ही होगा। हांलाकि सत्र कब होगा इसका निर्णय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ही करेंगे। इसके साथ-साथ कैबिनेट के सदस्यों ने यह फैसला कीया है की बजट सत्र इस बार देहरादून की जगह गैरसैण में होगा।
कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले
गोल्डन कार्ड से अलग होने वालों को प्रतिपूर्ति मिलेगी।
राज्य के मेधावी छात्र को दृष्टि पत्र 2022 के तहत टॉप 50 यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले पाएंगे। इन छात्रों कोसरकार 50 हजार देगीं।
एयरपोर्ट बनाने के लिए 103 एकड़ भूमि दी जाएगी। एनएच की जमीन एयरपोर्ट में आएगी।
एक्सरे टेक्नीशियन संवर्ग के ढांचे में होगा संशोधन।
शिक्षकों को मिल सकेगी पदोन्नतिआईटीआई में दाखिले लेने वालें छात्रों को शिक्षा विभाग की तरफ से खाते में पैसा भेजा जाएगा। साथ ही छात्रों को ड्रेस प्रदान किए जाएगें
भाषा संस्थान में 21 नए पद सृजित।
अल्मोड़ा में योगदा आश्रम सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वाराहाट को तीन हेक्टेयर वन भूमि 30 साल की लीज पर मिलेंगी।आरसीएस योजना उड़ान के तहत पिथौरागढ़ की हवाई सेवा शुरू, उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम यूएसीएस लाई गई है। इससे किसी भी शहर या दूसरे राज्य के शहर से हवाई कनेक्टिविटी आसान होगी।