लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि मनीष खंडूरी 2019 में गढ़वाल से कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। मनीष पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के पुत्र हैं। सूत्रों के अनुसार, मनीष खंडूरी कभी भी बीजेपी जॉइन कर सकते हैं।
पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता मनीष खंडूरी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफे की जानकारी दी। मनीषा खंडूरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यह दुखद है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने मनीष खंडूरी को शीर्ष पर पर बैठाया और अब जब कांग्रेस पार्टी को उनकी जरूरत थी, तब उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जो भी उनके मन में चल रहा है, वह पार्टी के उच्च स्तरीय नेताओं के समक्ष अपनी बात रखेंगे। कहा कि कांग्रेस पार्टी के दरवाजे उनके लिए खुले रहेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा के दरवाजे मनीष खंडूरी के लिए खुले हैं, इससे उन्हें अंदेशा हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल न हो जाएं। उन्होंने कहा कि मनीष खंडूरी ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रवाहित होकर कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी। उन्हें उम्मीद है कि जिस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी जॉइन की, वह उनके साथ ही रहेगी।
मनीष के पिता बीसी खंडूरी उत्तराखंड विधानसभा की सीट धूमाकोट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह बीजेपी के सदस्य हैं। बीसी खंडूरी 8 मार्च 20007 से 27 जून 2009 तक उत्तराखंड के सीएम रहे थे। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टियों में हलचल तेज है। सभी पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए अपने-अपने समीकरण फिट करने की कवायद में लगी हैं। वहीं, सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता अपने बेटे और बेटियों को चुनाव मैदान में उतारने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए नेता एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी जॉइन कर रहे हैं।