इस समय हरिद्वार में हर जगह शिव भक्त दिखाई दे रहे हैं। आज सभी शिव भक्त अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे और 8 मार्च यानि महाशिवरात्रि के दिन वह अपने-अपने शहर में शिवालियों पर जलाभिषेक करेंगे। वहीं, अगर बात की जाए विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी की तो बुधवार देर रात वहां एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां पर कोटद्वार से आए कांवड़िए रिंकू प्रजापति को देखने के लिए भीड़ लग गई। रिंकू प्रजापति द्वारा कांवड़ को इस तरह तैयार किया गया, मानों साक्षात नंदी पर भगवान शिव विराजमान हों।
कांवड़िए रिंकू प्रजापति ने बताया कि उन्होंने यह कांवड़ अपनी बाइक पर बनवाई है, जोकि लगभग एक महीने में बनकर तैयार हुई। इस पर फाइबर से नंदी बनवाया गया है। रिंकू प्रजापति ने भगवान शिव का स्वरूप धारण किया हुआ है। बुधवार देर रात उन्होंने हर की पौड़ी से कांवड़ उठाई। उन्होंने बताया कि वह हर साल कांवड़ लेने हरिद्वार आते हैं। उनका प्रयास रहता है कि वह अलग-अलग तरह की कांवड़ लेकर अपने गांव घड़ीघाट कोटद्वार पहुंचें। उन्होंने बताया कि वहां पर उनका लोग स्वागत भी करते हैं। इससे पहले भी वह कई तरह की कांवड़ हरिद्वार से लेकर जा चुके हैं। इसमें शिव की मूर्ति की कांवड़ शामिल है।
बता दें कि शिव को मनाने के लिए शिव भक्त अलग-अलग तरह से कांवड़ बनाते हैं। इसके बाद कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। कोई डाक कांवड़ तो कोई खड़ी कांवड़ या फिर दांडी कांवड़ लेकर निकलता है और मनोकामना मांगते हैं।