Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड के पूर्व सीएम व हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्य़ाशी त्रिवेंद्र सिंह ऱावत और गढ़वाल संसदीय सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी ने नामांकन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित तीरथ सिंह रावत व रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल रहे। नामांकन से पहले भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर की पैड़ी पर गंगा पूजन किया और मां गंगा से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बेटी के साथ हरिद्वार विधायक मदन कौशिक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इस बार चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की है और दूसरी कांग्रेस की। भाजपा की विचारधारा देश की मिट्टी की सौंध से निकली विचारधारा है, जबकि कांग्रेस की विचारधारा पश्चिम से निकली है. पूर्व सीएम हरीश रावत के दावे पर निशाना साधते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चार जून को पता चल जाएगा कि कौन दिवाली व होली मनाता है। गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज फिजिकल नामांकन दाखिल किया। इसके बाद कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की।
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज नामांकन करने से पूर्व हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनका चुनाव भाजपा वर्सेस कांग्रेस है और यह विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस से वीरेंद्र रावत को टिकट मिलने पर कहा कि भाजपा हमेशा से वंशवाद और परिवारवाद से दूरी बनाकर रखती है। उन्होंने कहा कि मां गंगा से प्रार्थना कर उन्होंने स्वच्छता, निर्मलता और निरंतर की प्रार्थना की है। आशीर्वाद मांगा है कि मां गंगा शक्ति दें, जो वैभव के सपने हैं, उन्हें पूरा कर सकें।
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मां गंगा से आशीर्वाद लिया है कि मां तेरे सपनों को पूरा करने के लिए तेरी स्वच्छता, निर्मलता और निरंतरता के लिए हम काम करेंगे। ऐसा हमने मां गंगा से ऐसी शक्ति प्रदान करने के लिए आशीर्वाद मांगा है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत पर हमला बोलते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनता सब जानती है। यह जनता को निर्णय करना है। लेकिन, हम परिवारवाद के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत खुद वीरेंद्र रावत की कमान संभाल रहे हैं।